Thursday, 7 May 2020

दहेज एक अभिश्राप

 दहेज़ : एक अभिशाप 


हमारे समाज में फैली कुरुतियां जिसमें खर्चीली शादियों की होड़ रहती है, अनेक प्रकार के व्यसन शराब, डांस, गाना डीजे बजते हैं, ये सभी नुकसान करते हैं, इनसे समाज को ग़लत दिशा मिल रही है। अतः इस प्रकार के आयोजनों पर पाबंदी लगनी चाहिए। और इस तरह सादगी पूर्ण विवाह होने चाहिए जिससे कि दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या ओर छेड़छाड़ पर लगाम लग सके।

      सरकार तो दहेज प्रथा को रोकने के लिए कई अभियान चला रही है और बहुत पैसे खर्च कर रही हैं तो भी कोई खास फायदा नहीं हुआ है।
दहेज नाम ही कलंक है समाज में बेटियों को बचाना है तो दहेज हटाना होगा हैं ।
अब किसी पिता को अपनी बेटी के विवाह में दहेज देने की कोई चिंता नही रहेगी क्योंकि वास्तव में दहेज मुक्त तथा सभ्य समाज का निर्माण एक ऐसे संत के अनुयायियों के द्वारा किया जा रहा है जो अपने अनुयायियों को सत्य मार्ग पर चलने के लिए सभी धर्म ग्रंथों के तथा शास्त्रों के अनुसार बताकर करते हुए मात्र 17 मिनट में अंतर्जातीय विवाह अर्थात रमणी के माध्यम से कर रहे हैं जो समाज सुधार की एक अनोखी मिसाल कायम कर रहे हैं।
भारत में लोगों को एक नई जागरूकता मिली है मनुष्य फिजूल खर्च से बचता है........
ऐसा दहेज मुक्त समाज जिसके बारे में सपने में भी किसी ने नही सोचा होगा कि कोई महापुरुष आएगा और इस दहेज रूपी दानव से मुक्त कराएगा।

इनका एक ही नारा है :-
"अब सच होगा सबका सपना               दहेज मुक्त होगा भारत अपना"
                  - परम् संत रामपाल जी महाराज
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का मुख्य उद्देश्य है कि -

" एक स्वच्छ सुंदर और बुराइयों से मुक्त एक समान स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर समाज का निर्माण कर रहे हैं। "
ताकि बुराइयों को त्याग एक समाज का निर्माण किया जा सके ओर समाज में फैली को प्रथाओं को जड़ से समाप्त किया जा सके।
दहेज प्रथा जहर खाने के समान - संत रामपाल जी महाराज

शादियाँ वो भी बिना बरात बैंड बाजे के, बिना नाच-गाने के, बिना फिजूलखर्ची के अच्छी बात है ...
जब माँ-बाप कलेजे की कोर को दे देते है , 
 तो और क्या देना शेष रह जाता है ।
 बस अब ओर बेटी नही मरेगा


वह महान संत जिसके बारे में भारतवर्ष काफी अरसे से इंतजार कर रहा था उनका जन्म भारत की इस तपोभूमि पर हो चुका है और वहां संत को प्रमाणित करने के लिए अनेक भविष्य वक्ताओं ने बताया कि वह समाज का विकास तीनों प्रकार से कर सकेगा आर्थिक भौतिक और आध्यात्मिक से वह समाज का सुधार कर रहे हैं आप देख सकते हैं कि वह संत कौन हैं -

आ चुका है मुक्तिदाता, भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी


ऐसे होगा समाज मे सुधार -
Vedio
👉   समाज सुधार

👉 भ्रूण हत्या और छेड़छाड़ 

👉 संस्कार और रिस्वत से बचेगा 

👉 दहेज मुक्त विवाह ( रमैनी )




Must order a free "Gyan Ganga" book with free home delivery . Write your full name, address with phone number in reply Whatsapp No. 7496801825

No comments:

Post a Comment

अब सच होगा सबका सपना, पाखण्ड मुक्त होगा भारत अपना..!
ऐसे ही आध्यात्मिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े...!

मानवता की कसौटी { मैं_उस_दोर_का_बेटा_हूं }

#मैं_उस_दोर_का_बेटा_हूं #जीवो_के_प्रति_दया_मेरे_भारत_की_संस्कृति हल खींचते समय यदि कोई बैल गोबर या मूत्र करने की स्थिति में होत...